Saturday, December 11, 2010

सुब्रह्मण्यम स्वामी का सनसनीखेज खुलासा

स्वामी का सनसनीखेज खुलासा

टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय और केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फटकार दिलवाने वाले जनता पार्टी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है....इस घोटाले में शुरू से ही सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वामी ने सोनिया गांधी को बहनों को इस मामले में घूस दिये जाने का आरोप लगाया है..

करकरे पर दिग्गी की किरकिरी

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर वोट बैंक की राजनीति के लिए सारी सीमाय़ें तोड़ दी हैं॥बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने के बाद अब उन्होंने मुम्बई हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे की मौत की दिशा को किसी और तरफ मोड़ने की कोशिश की है...उन्होंने कहा है कि....मुम्बई हमले से तीन से चार घंटे पहले करकरे ने उनसे अपनी जान पर मालेगांव के आऱोपियों के समर्थकों द्वारा खतरा बताया था....हालांकि, दिग्विजय के इस बयान से खुद उनकी पार्टी ने पल्ला तो झाड़ ही लिया है....जिसे घोटालों के महाजाल से निकालने की कोशिश में मीडिया और विपक्ष का ध्यान भटकाने की कोशिश में उन्होंने ये बयान दिया है...वहीं, विपक्ष ने कांग्रेस के इस लाड़ले और विवादास्पद महासचिव औऱ मुल्ला मुलायम की राह पर चल रहे दिग्गी राजा को जमकर लताड़ लगाई है,,,जहां भाजपा महासचिव रविशंकर प्रसाद ने उनसे अपील की है कि....घटिया राजनीति के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें वहीं, पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नक़वी ने उनके बयान को ठीक वैसा करार दिया है जैसे पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रवक्ता दिया करते हैं....मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी में कांग्रेस की वापसी के लिए कमान संभाले दिग्विजय को हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे ने भी लताड़ लगाई है,,,उन्होंने कहा है कि...देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले हेमंत की जान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए....भाजपा नेता विनय कटियार ने तो दिग्गी राजा का मानसिक संतुलन खराब हो जाने की संभावना जताई है...दिग्गी राजा॥राजनीति के लिए इतना नीचे तो ना गिरो...कि, जब उठने की भी कोशिश करो तो जनता तुम्हें उठने ही न दें...धन्यवाद..

Thursday, December 9, 2010

इंडियन मुजाहिद्दीन का मेल पढ़ें

प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने यही मेल मीडिया हाउसों को बनारस धमाके के तुरंत बाद भेजा था....इस मेल को पढ़ने के बाद साफ हो जाता है कि,...भारत सरकार की नीतियां और देश में होने वाली हर गतिविधियों पर इनकी नज़र रहती है...जिसका बदला लेने के लिए य़े किसी भी हद तक जाने को तैय़ार हैं..

Sunday, December 5, 2010

घोटालों का मौसम

देश में आजकल घोटालों का मौसम चल रहा है...हर कांग्रेसी घोटालोंबाजों को बचाने में लगा है तो भाजपा का हर नेता सरकार को आड़े हाथों ले रहा है...सरकार जेपीसी की मांग नहीं मान रही है...और विपक्ष इस पर अड़ा हुआ है...नतीजन संसद की कार्यवाही पंद्रह दिनों तक बाधित हो चुकी है...देश को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है...लेकिन सवाल उठता है कि...दोनों अपनी जिद पर क्यों अड़े हुए हैं...जहां विपक्ष जेपीसी के द्वारा प्रधानमंत्री समेत घोटाले में शामिल हर मंत्री से पूछताछ कराना चाहता है॥वहीं, प्रधानमंत्री की निष्क्रियता समेत केन्द्रीय सतर्कता आयोग के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से डांट खा चुकी यूपीए-२ सरकार और बेइज्जती नहीं झेलनी चाहती...लेकिन घोटाला करते समय इन्हें ये याद नहीं रहता कि...जाना एक दिन उसी जनता के दरबार में है॥जिसने उन्हें चुनकर देश की शीर्ष कानून बनाने वाली संस्था में भेजा है...हास्यास्पद बात तो ये है कि...अब सरकार से जुड़े लोग बचाव का रास्ता छोड़ हमले की नीति पर चलने की कोशिश कर रहे हैं...वे एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के घोटाले, सत्तर हजार करोड़ रुपये के घोटालों को जायज ठहराने के लिए दस साल पहले के बंगारु लक्ष्मण के तहलका मामले का हवाला दे रहे हैं...और वो भी केन्द्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर सरकार को और मुश्किलों में ही डाल रहे हैं...

Modi in ETV news






गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को हैदराबाद स्थित विश्वप्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में थे...सौभाग्य से मैं ईटीवी न्यूज में काम करता हूं॥जो कि रामोजी फिल्म सिटी में ही स्थित है...यहां पर नरेन्द्र मोदी ने अपनी कई वर्षों से दबी उस इच्छा को पूरा किया...जो फिल्मी हस्तियों से सुन सुन के उनके मन में जगी थी॥ उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी के हर उस दृश्य का अवलोकन किया...जो फिल्मों में ही लोगों को देखने को मिलता है...इन नजारों को देखकर भाव-भिवोर हुए इस विकासशील पुरुष ने यहां भी रामोजी राव को भविष्य का आईना दिखाते हुए कहा कि...आने वाले दिनों में ये फिल्म सिटी दुनिया के फिल्मकारों की जरुरतों को पूरी करेगी,....गुजरात के इस महानायक ने अपने अमूल्य पलों में से कुछ पल उन पत्रकारों के लिए भी निकाला,,जो दिन रात निस्वार्थ भाव से उन जैसे नेताओं की खबरें चलाते रहते हैं...यहां मोदी की सख्शियत की एक खूबी मैं आपको बताना चाहूंगा कि...कुछ दिन पहले मोदी की पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी भी रामोजी फिल्म सिटी पहुंचे थे...लेकिन उन्होंने सिर्फ रामोजी राव से मुलाकात की...लेकिन मोदी ने अपने प्रदेशों से कई सौ किलोमीटर दूर हैदराबाद में रहकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत कर रहे पत्रकारों को भी तवज्जो दी...यही अंतर है मोदी और दूसरे नेताओं में...ईटीवी के १२ चैनलों के लिए डेस्कों पर अपनी सेवायें दे रहे पत्रकारों में उनके दौरे को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला....